स्वाति शर्मा
जयपुर - सीबीआई कोर्ट ने नवलगढ़ के विधायक डॉ राजकुमार शर्मा , हनुमान बेनीवाल विद्यायक खींवसर विजय देहडू को 20 साल पुराने मामले में बरी कर दिया । इन पर 20 वर्ष पहले राजकार्य में बाधा मुकदमा दर्ज हुआ था और पूर्व में निचली अदालत ने 2013 मे
इनको 3 साल की सजा सुनाई थी। डॉ शर्मा ने बरी होने पर राजसमाचार से कहा की उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास था। साथ ही जनता की दुआ मेरे साथ थी और हमेशा रहेगी।किसी को न्याय दिलाने के लिए मेने आंदोलन किया। मुझे उसका परिणाम ये मिला की मुझे तीन वर्ष की सजा हुई लेकिन जनता के आशीर्वाद से और न्याय पालिका के न्यायोचित फैसले पर मुझे हमेशा विश्वास था और आगे भी रहेगा। मुझे जनता के लिए संघर्ष करते हुए जेल भी जाना पड़े तो उसकी भी में परवाह नहीं करूँगा।