Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोच को सकारात्म रखे…….वासू

खबर - हर्ष स्वामी
रोजगार मेले में 20 का हुअा चयन
खेतड़ी नगर -स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में उद्यमिता विकास के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासू थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सूचना सहायक उपक्षेत्रिय रोजगार कार्यालय के जितेंद्रकुमार बिसू, रामसिंह न्यौला, गोपीराम डीग्रवाल,डा. केएम मोदी, प्रमोद कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महिपालसिंह ने की। मुख्य अतिथि वासू ने संबोधित करते हुए विधार्थियों से कहा कि सबसे पहले अपनी सोच सकारात्मक रखनी हाेगी। उन्होंने बताया कि पहले ही युवा सोच लेते है कि हमें सरकारी नौकरी तो मिलने वाली नही है, ऐसे नकारात्म विचार ही आगे बढ़ने से रोक देते है। वासू ने कहा कि अपना भविष्य बनाने के लिए स्वयं को जागरूक एवं तत्पर होना पड़ेगा। जितेंद्र बिसू ने बैरोजगार विधार्थियों को अपना पंजियन करवाने के वारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि एसएसओ आई इंटरनेट के माध्यम से एवं एनएससी पोर्टल के माध्यम से केंद्र एवं राज्य के रोजगार के लिए पंजियन करवा सकते है। बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान के रामसिंह न्यौला ने निशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कही। इस मौके पर गोपीराम डीग्रवाल ने प्रधानमंत्री जनधन खाता के द्वारा मिलने वाले बीमा की जानकारी दी। इसी कड़ी में प्रफेक्ट सर्जिकल इंडस्ट्रीज के प्रमोद कुमार सैनी एवं जितेंद्र सैनी ने भी विधार्थियों को रोजगार के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही अन्य संस्थाओं से आये अधिकारियों ने प्लेसमेंट की जानकारी दी। इस अवसर पर 135 विधार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 20 विधार्थियों का चयन किया गया। प्राचार्य महीपाल ने रोजगार मेले के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के संयोजक रघुवीरसिंह ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश शर्मा, डा. जीएल सैनी, डा. महेश बबेरवाल, डा. सुशिला घोष, डा. मनोरमा त्यागी, डा. सीपी कुलश्रेष्ठ, डा. जसवंत शर्मा, डा. जगवीर राम, जयप्रकाश, कैलाश आदी मौजूद थे। संचालन डा. सोभ कुमार पारीक एवं डा. अतुलकुमार भटनागर ने किया।