खबर - हर्ष स्वामी
कोठी की ढाणी तन जसरापुर गांव का मामला
खेतड़ी नगर -जसरापुर
ग्राम पंचायत के कोठी की ढाणी में शुक्रवार को एक विवाहिता अपनी तीन माह
की बच्ची को लेकर कुंए में कुद गई। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थानाधिकारी धमेंद्र मीणा मौके पर पहुंच कर दोनों को कुएं
से बाहर निकाल कर शवों को अपने कब्जे में ले खेतड़ी के अजीत अस्पताल की
मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पिता ढाणी टिकरियावाला तन रामकुमारपुरा
निवासी रोहताश गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे फोन प सूचना मिली
की उसकी बेटी सुमन अपनी तीन माह की बेटी को लेकर कुएं में कुद गई जिससे
दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी सुमन (25) की शादी मई
2013 में कोठी की ढ़ाणी निवासी कृष्ण गुर्जर के बेटे सुनिल के साथ हुई थी। मृतका
काफी समय से अपना मानसिंक संतुलन खो रखा था। शुक्रवार सुबह अपने तीन साल
के बेटे हिमांशु व घरवालो को गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए स्कुल भेज
दिया। पीछे से अपनी तीन माह की बच्ची को लेकर कुंए में कुद गई। मृतका के
पिता रोहताश गुर्जर ने बेटी की मानसिक तबियत खराब होने के कारण अपनी तीन
माह की बेटी को लेकर कुएं में कुद कर आत्म हत्या करने का मामला दर्ज
करवाया। पुलिस ने मृग दर्ज दाेनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।