Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ में फ़िल्म लगाम का फिल्मांकन जारी

नवलगढ़-अम्बिका बैनर तले बन रही फिल्म लगाम फ़िल्म की शूटिंग अलग अलग लोकेशन्स पे लगातार हो रही है। आज नवलगढ़ के नानसा गेट के एक जिम में इस फ़िल्म के कुछ द्रश्य फिल्माए गए। इस फ़िल्म के निर्देशक प्रवीण वर्मा है। और अभिनेता समीर माटोलिया , आज जिम में अभिनेता समीर माटोलिया के कसरत के दृश्य थे । कैमरामैन राजेश नायक ने बताया कि नवलगढ़ में बॉलीवुड की फिल्मों के लिए बहुत स्कोप है। अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री नवलगढ़ की ओर अग्रसर होती है तो उन्हें ओर कही जाने की जरूरत महसूस नही होगी। इस दौरान विकास सैनी, कनक प्रभा,जयप्रकाश सैनी,शालू वर्मा आदि मौजूद थे।