खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल
स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस प्रोग्राम में ब्लॉक स्तर
पर सरकारी विद्यालयों, मदरसों,आंगनवाड़ी में अध्ययनरत बालकों के दाँत रोग से
सम्बंधित बच्चों की स्क्रीनिंग कर मोबाइल डेंटल केम्प लगाकर इलाज किया
जाता है। इसी के तहत अलसीसर ब्लॉक के शिविर का आज सेठ दुर्गादत्त जटिया
राजकीय स्कूल बिसाऊ में प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल व ब्लॉक सीएमएचओ
मनोज डूडी द्वारा मोबाइल लेब का रिबन काट कर शुभारम्भ किया गया।
इस दो दिवसीय शिविर में दंतरोग विशेषज्ञ डॉ पवित्रा व डॉ निषाद खान द्वारा लेब में ही ओपीडी लगाकर वही मौके पर ही उपचार भी किया जाएगा व निशुल्क दवा भी दी जाएंगी।शिविर में पूरे अलसीसर ब्लॉक के विद्यार्थियों को विभागीय वाहन से लाया व ले जाया जाएगा।
केम्प में डॉ सुनील,डॉ विकास डॉ समीर व डॉ दीपिका सहित नर्सिंग स्टाफ सदस्य भी अपनी सेवाएं देंगे। विद्यालय स्टॉफ़ के ताराचंद, धर्मचन्द, महेंद्र कुलहरि, मोहमद अली, शायर कंवर , विजय रॉयल मोहनलाल भी सहयोगार्थ उपस्थित रहेंगे।
इस दो दिवसीय शिविर में दंतरोग विशेषज्ञ डॉ पवित्रा व डॉ निषाद खान द्वारा लेब में ही ओपीडी लगाकर वही मौके पर ही उपचार भी किया जाएगा व निशुल्क दवा भी दी जाएंगी।शिविर में पूरे अलसीसर ब्लॉक के विद्यार्थियों को विभागीय वाहन से लाया व ले जाया जाएगा।
केम्प में डॉ सुनील,डॉ विकास डॉ समीर व डॉ दीपिका सहित नर्सिंग स्टाफ सदस्य भी अपनी सेवाएं देंगे। विद्यालय स्टॉफ़ के ताराचंद, धर्मचन्द, महेंद्र कुलहरि, मोहमद अली, शायर कंवर , विजय रॉयल मोहनलाल भी सहयोगार्थ उपस्थित रहेंगे।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest