विकास कनवा
उदयपुरवाटी। लगता है कस्बे को किसी की बुरी नजर लग गयी है अभी कुछ दिन पहले सात जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में हवाई फायर मामले के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ ही था। सभी आरोपी की गिरफ्तारी के 2 दिन के बाद आज फिर से शुक्रवार को उदयपुरवाटी कस्बे पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। उदयपुरवाटी कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए बनाने के लिए नवलगढ़ डिप्टी प्रभातीलाल सहित आरसी जाप्ता पहुंचा उदयपुरवाटीआरएसी के जवान उदयपुरवाटी में करने लगे मार्च । रियल मामले की नहीं हो पाई पुष्टि। अभी पुलिस मामले की कोई पुष्टि नहीं कर रही है। उदयपुरवाटी में कोई झगड़ा नहीं चाहता सभी अमन और चैन की बंसी बजाने वाले लोग है। लेकिन कुछ लोग अमन चैन ख़राब करने में लगे है।