Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माकङो पंचायत की वार्ड नंबर 9 में प्रशासन का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

खबर - हर्ष स्वामी
वार्ड नंबर 9 की आवासिय बस्ती पर छाए संकट के बादल
150 घरों की आवासिय बस्ती की कर दी फर्जी रजिस्ट्री
बस्ती को खाली दिखाकर अधिकारियों ने बनाई फर्जी रजिस्ट्री
बिकी हुई जमीन की बना दी दुबारा रजीस्ट्री
सैकड़ों ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा व पटवारी पहुंचे मौके पर
एसडीएम कोर्ट के आगे आमरण अनशन की दी चेतावनी
सिंघाना। माकड़ों पंचायत के वार्ड नं 9 स्थित करीब 150 घरों की आवासीय कॉलोनी के वासिंदों पर पिछले 4-5 दिनों से संकट के बादल छाए हुए है मामला है प्रशासन का फर्जीवाड़ा तहसील प्रशासन ने 9 बीघा 11 बिस्वा पक्की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री बना दी जिस पर सालों से कई घरों की बस्ती बसी हुई है। फर्जी रजिस्ट्री बनने के बाद जमीन खरीदने वाले लोगों ने कॉलोनी के लोगों को जगह खाली करने के आदेश दिए तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। क्योंकि उनकी भी जमीन खरीदी हुई है है जिसमें से कुछ जमीन तो नोटेरी पर खरीद की हुई है कुछ की रजिस्ट्री बनी हुई। चार दिन पहले मामले को लेकर कॉलोनीवासी थाने पहुंचे जहां पर थानाधिकारी को मामले से अवगत करवाया। सोमवार को कॉलोनी के लोग एकत्रित होकर उप तहसील पर पहुंचे जहां से नायब तहसीलदार व पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जमीन की नपती करवाके रिपोर्ट पेश की। सोमवार को युवा नेता विजय जांगिड़ के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों इंद्राज जांगिड़, अशोक, रामनिवास, रोशन लाल, संजय सोमरा, बुंटीराम माकड़ों, दलीप कुमार, मोहर सिंह, विनोद, प्रवीण कुमार, लाली देवी, कलावती, भरपाई देवी, मीरा, सरोज देवी, सविता, उषा देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरूषों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा उप तहसील के सामने आमरण अनसन की चेतावनी दी।

प्रशासन पर भी उठने लगी उंगाली
बिकी हुई जमीन को दुबारा बेचकर प्रशासन द्वारा फर्जी रजीस्ट्री बनाने के मामले में लोग प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाने लगे। कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस मामले में प्रशासन की मिली भगत है। क्योंकि प्रशासन ने बिना मौका मुआयना किए ही उक्त जमीन की रजीस्ट्री बना दी जिसको लेकर कॉलोनीवासियों में भारी रोष बना हुआ है। मामले में माया देवी पत्नि प्रेमचंद, विकास, अमन व पूजा चारों ने मिलकर 2.42 हेक्टेयर जमीन भूदोली नीम का थाना निवासी महावीर नायक को बेच दी जिसकी रजीस्ट्री बनवा दी गई है जबकि उक्त जमीन पर करीब 150 घरों की कॉलोनी बसी हुई है। 

इनका कहना है -
इस मामले में खरीददार ने रजीस्ट्री का आवेदन करते समय गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए थे जबकि मौके पर स्थिति उससे अलग है मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।                                                                                     ओमप्रकाश मीणा                                                                        नायाब तहरीलदार उप तहसील सिंघाना