खबर - पवन शर्मा
पंचायत समिति के जीणी गांव के ऐयरोड्रम को विकासित करने की रखी मांग
सूरजगढ़ । पंचायत समिति के जीणी गांव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े एयरो ड्रम की हालत सुधरने के आसार अब नजर आने लगे है जिले को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की बात के साथ साथ जीणी के एयरो ड्रम को विकसित करने की मांग लोक सभा में उठाई गई है। गुरुवार को झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने सदन में प्रश्न काल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए झुंझुनू को हवाई मार्ग से अन्य स्थानों तक जोडने का प्रश्न उठाया। सांसद संतोष अहलावत ने कहा की झुंझुनू सैनिक बाहुल्य जिला है। भारतीय सेना में जिले के सर्वाधिक सैनिक होने के साथ ही साथ जिले में दो सैनिक छावनी नरहड तथा खेतडी हाल ही में स्थापित हुई है। देश के जाने माने उद्योगपतियों के लिए जिला झुंझुनू मे ना तो कोई साप्ताहिक रेल है ओर ना ही एयर कनेक्टिविटी है । सांसद संतोष अहलावत ने सदन में मंत्री से आग्रह किया की ग्राम पंचायत जीणी के पास एक पुराना एयरोड्रम बना हुआ है जो कभी जी.डी बिरला अपने निजी काम में लेते थे, उसे पुन: विकसित कर झुंझुनू को एयर कनेक्टिविटी से जोडा जा सकता है। सांसद संतोष अहलावत ने कहा की पिलानी शिक्षा नगरी है तथा देश विदेश के छात्र - छात्राएं अध्यन तथा शोध करने आते है। वही अहलावत ने प्रधानमंत्री तथा नागर विमानन मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत भारत के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड कर वो काम किया है जिसकी आज के युग में अति आवश्यकता है। अहलावत के सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्री ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
पंचायत समिति के जीणी गांव के ऐयरोड्रम को विकासित करने की रखी मांग
सूरजगढ़ । पंचायत समिति के जीणी गांव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े एयरो ड्रम की हालत सुधरने के आसार अब नजर आने लगे है जिले को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की बात के साथ साथ जीणी के एयरो ड्रम को विकसित करने की मांग लोक सभा में उठाई गई है। गुरुवार को झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने सदन में प्रश्न काल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए झुंझुनू को हवाई मार्ग से अन्य स्थानों तक जोडने का प्रश्न उठाया। सांसद संतोष अहलावत ने कहा की झुंझुनू सैनिक बाहुल्य जिला है। भारतीय सेना में जिले के सर्वाधिक सैनिक होने के साथ ही साथ जिले में दो सैनिक छावनी नरहड तथा खेतडी हाल ही में स्थापित हुई है। देश के जाने माने उद्योगपतियों के लिए जिला झुंझुनू मे ना तो कोई साप्ताहिक रेल है ओर ना ही एयर कनेक्टिविटी है । सांसद संतोष अहलावत ने सदन में मंत्री से आग्रह किया की ग्राम पंचायत जीणी के पास एक पुराना एयरोड्रम बना हुआ है जो कभी जी.डी बिरला अपने निजी काम में लेते थे, उसे पुन: विकसित कर झुंझुनू को एयर कनेक्टिविटी से जोडा जा सकता है। सांसद संतोष अहलावत ने कहा की पिलानी शिक्षा नगरी है तथा देश विदेश के छात्र - छात्राएं अध्यन तथा शोध करने आते है। वही अहलावत ने प्रधानमंत्री तथा नागर विमानन मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत भारत के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड कर वो काम किया है जिसकी आज के युग में अति आवश्यकता है। अहलावत के सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्री ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh