बुधवार, 3 जनवरी 2018

सांसद संतोष अहलावत के प्रयास लाये रंग

खबर - पवन शर्मा
दो करोड़ 58 लाख के 24 ट्यूबवेलों की मिली मंजूरी 
सूरजगढ़। पेयजल की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के लोगो को अब राहत मिलने वाली है राज्य सरकार ने सूरजगढ़ विधानसभा के 14 गांव और पिलानी विधानसभा क्षेत्र के दो गांवो के लिए दो करोड़ 58 लाख के 24 टयूबवेलो की मंजूरी प्रदान कर दी है। भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया की सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र डार्क जोन क्षेत्र है जिस वजह से यहाँ के लोगो को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। लोगो को दूर दराज से पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। गर्मियों तो यह समस्या काफी विकराल रूप ले लेती है ऐसे में स्थानीय लोगो की यह मूल आवश्यकता को देखते हुए सांसद संतोष अहलावत ने पीएचडी मंत्री सुरेंद्र गोयल को पेयजल की समस्या से निजात के लिए प्रस्ताव बना कर भेजे थे। जिस पर यहां की जन हितेषी सरकार ने मजूरी देते हुए सूरजगढ विधानसभा के रसुलपुर अहिरान ,सागा,भोदन ,किढवाना,जाखोद,श्योराणों का बास, भावठड़ी ,लोटिया ,मुरादपुर के लिए एक एक ,बड़बर ,डूमोली कलां ,ढाढोत कलां और मोई भारु के लिए दो दो पचेरी कलां और घरड़ाना कलां के लिए तीन तीन ट्यूबवेल और पिलानी विधानसभा के स्वामी सेही और सेही कलां के लिए एक एक ट्यूबवेल सहित कूल दो करोड़ 58 लाख के ट्यूबवेलों की मंजूरी दी है। वही क्षेत्रवासियों ने नए ट्यूबवेलों की मंजूरी के बाद सांसद संतोष अहलावत का आभार जताया है। 

Share This