खबर - विकास कनवा
ब्लड डोनेट कैंप का भी किया गया आयोजन
उदयपुरवाटी
कस्बे के निकटवर्ती गांव गुढ़ागौड़जी में आज शहीद दिनेश कुमार पुनिया का
शहादत दिवस मनाया गया।पूनिया की ढाणी सौंथली में आयोजित समारोह में जिला
रसद अधिकारी ,तहसीलदार नायब ,तहसीलदार सरपंच सहित कई गणमान्य लोगों ने
शिरकत की इस मौके पर ब्लड डोनेट कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं
ने रक्तदान कर शहीद दिनेश कुमार पुनिया को सच्ची श्रद्धांजलि पेश की ...
आयोजित समारोह में शहीद वीरांगना के साथ शहीद की मां का भी सम्मान समाजसेवी
राजू जाखल द्वारा किया गया .... आयोजनकर्ता राजू जाखल ने बताया कि शहीदों
की याद मे ब्लड डोनेट कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए .... जिससे
जरूरतमंद लोगों को खून की आवश्यकताक को पूरा किया जा सके।राजू जाखल, योगेश
जाखल, विकास धीवा, राकेश झाझड़ीया, सदीप सोलाना,तुलसी पुनिया, शहीद वीरागना सारदा पुनिया, सुभाष चंद्र ख्यालिया,पवन पूनिया, दमयंती कंवर आदि लोग मोजूद थे।