Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुरादपुर गांव में पंचायत सहायक भर्ती में धांधली को लेकर ग्रामीणों का जोरदार हंगामा

खबर - हर्ष स्वामी
गलत तरीके से दो युवकों के सलेक्शन का लगाया आरोप 
नायब तहसीलदार ने दिया जांच करवाने का आश्वासन
सिंघाना। मुरादपुर गांव में सैकडो ग्रामीणो ने पंचायत सहायक भर्ती मामले में धांधली को लेकर जोरदार हंगामा किया। जानकारी के अनुसार मुरादपुर की सरकारी स्कुल में पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया हुई थी जिसमें भर्ती प्रक्रिया के अधिकारीयों पर अपने चहेतो का चयन व धांधली का आरोप लगाते हुए गलत तरीके से दो युवको का सलेक्सन करने पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए भर्ती निरस्त करने की चेतावनी दी। दिया गया। हंगामे की सुचना पर सिंघाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो को शांत करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारीयों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। कुछ समय बाद सिंघाना उप तहसील के नायब तहसीलदार औमप्रकाश मीणा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पुरी भर्ती प्रक्रिया की जांच की जायेगी और जांच करने के बाद ही अभियर्थियों को ड्युटी पर ज्वोइनिंग दी जायेगी। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और सैकड़ो ग्रामीणो ने हस्ताक्षर युक्त नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणो का आरोप है कि प्रिंसिपल व अन्य अधिकारीयों ने अपने चहेतों का चयन किया है।