Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घने कोहरे व धुंध के कारण मैक्स गाडी व बाइक की टक्कर

खबर - पवन शर्मा
हादसे में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत , एक घायल   
सूरजगढ़ । उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को छाए घने कोहरे व धुंध के कारण किसानो ने राहत महशुश की वही ये घने कोहरे व धुंध ने एक परिवार की आजीविका चलाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड सात निवासी रिछपाल मेघवाल अपने पुत्र के साले मंड्रेला थाना इलाके के सैनीपुरा गांव के विजेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर सूरजगढ से सिंघाना मजदूरी करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान बुहाना रोड पर ख्यालियो की ढाणी के पास सामने से आती मेक्स गाडी ने उनकी बाइक के टक्कर मार दी जिसमे में रिछपाल मेघवाल की मौके पर मौत हो गई वही विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घटना के बाद मेक्स वाहन चालक वाहन को मौके पर छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ मौके पर पहुंचे। हादसे में घायल विजेंद्र को समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वही पुलिस भी मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसकी जाँच शुरू कर दी है।  .