खबर - जयंत खांखरा
बीसीएमओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने बुलाई अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक
1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा तंबाकू निषेध कार्यक्रम
स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध कार्यक्रम की दी जाएगी जानकारी
खेतड़ी -खेतड़ी
के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ने तंबाकू निषेध
कार्यक्रम को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें लेखाकार मुकेश शर्मा
सहायक लेखाकार संदीप सैनी तंबाकू सेल कोर्डिनेटर सुनील सैनी जय राम सैनी
हजारी लाल गुर्जर रामस्वरूप गुर्जर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे डॉ छोटे लाल
गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 मार्च
तक तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें व्यापार मंडल द्वारा
विशेष सहयोग लिया जाएगा। खेतड़ी ब्लॉक की 206 आंगनबाड़ी केंद्र 78 सब सेंटर
20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तंबाकू का
सेवन नहीं करने तथा इन केंद्रों के आसपास तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाने
संबंधी जानकारी का प्रदर्शन, पोस्टर तथा पेंटिंग के माध्यम से किया जाएगा
।इसी के साथ उपखंड की समस्त शिक्षण संस्थान चिकित्सा संस्थान के आसपास सौ
गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाने संबंधी नियमों की जानकारी
व्यापारियों को दी जाएगी यह अभियान लगातार तीन माह तक आयोजित किया जाएगा
विद्यालयों कॉलेजों के विद्यार्थियों को तंबाकू नियंत्रण विषय पर आमुखीकरण
जागरूकता अभियान एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तंबाकू से होने वाले
हानिकारक दुष्प्रभाव के विषय पर प्रदर्शनी और रेलिया भी निकाली जाएगी।
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest