शनिवार, 27 जनवरी 2018

अधिकारों के साथ कर्तव्यों पर गम्भीरता से मनन करें - बाकोलिया

खबर - राजकुमार शर्मा
जमीयत उलेमा ए हिन्द ने किया स्नेह मिलन एवं सद्भावना कार्यक्रम
सुजानगढ़-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की सुजानगढ इकाई द्वारा स्नेह मिलन और सद्भावना कार्यक्रम का शानदार व अनुकरणीय आयोजन किया गया। छींपों की मस्जिद के पास नगर परिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता एवं उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बङी संख्या में उलेमाओं, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। मदरसे के छात्रों द्वारा कौमी तराना पेश करने के साथ जलसे का आगाज किया। संयोजक मौलाना अब्दुल अहद ने जमीयत की गतिविधियों पर रोशनी डालते हुए कहा कि जमीयत हिन्दुस्तानी मुसलमानों की सबसे बड़ी व पुरानी जमाअत है, जिसने तहरीके आजादी  में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व मुल्क के बंटवारे का विरोध किया था। इस जमाअत ने हमेशा नफरत और बद अपनी का पुरजोर विरोध करके प्यार, मुहब्बत व आपसी भाईचारे का पैगाम दिया है। विधायक  खेमाराम मेघवाल ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुजानगढ हिन्दू - मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा और भी मजबूत होगा। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अनेक भ्रम दूर होते हैं और नजदीकियाँ बढती है जिससे सामाजिक व राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। एसडीएम दीनदयाल बाकोलिया ने कहा कि आज का आयोजन भाईचारा बढाने का शानदार और सकारात्मक प्रयास है। बाकोलिया ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें हमारे अधिकारों के साथ कर्तव्यों पर भी गंभीरता से चिंतन मनन करना चाहिए। सभापति सिकन्दर खिलजी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, हाजी शम्सुद्दीन स्नेही, गिरधर शर्मा, गणेश मण्डावरिया, अब्दुल शब्बूर बेहलीम, डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, मोहम्मद हनीफ भाटी, विजय चौहान ने भी अपने विचार रखे। जमीयत के स्थानीय सदर मौलाना मोहम्मद ईसाक ने आभार प्रकट किया।

Share This