गुरुवार, 4 जनवरी 2018

जीवन ज्योति रक्षा समिति की बैठक

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। बुहाना चौराहे के पास स्थित जांगिड़ वर्कशॉप में जीवन ज्योति रक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ रवि शर्मा ने की। बैठक के दौरान 10 जनवरी को जांगिड़ गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर आयोजित किये जाने  चर्चा की गई। बैठक पर जानकारी देते हुए अशोक जांगिड़ ने बताया की शिविर का शुभारंभ बुहाना के माजरी आश्रम के संत कृष्णस्वरूप महाराज के मुख्य आतिथ्य में करवाया जाएगा वही दिल्ली पुलिस के एसीपी महेश ठोलिया भी शिविर में अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शिविर सुबह साढ़े नो बजे से जांगिड़ गेस्ट हाऊस में आयोजित होगा। बैठक के दौरान विनोद छक्कड़ ,सुनील पालीवाल ,धिंगड़िया ग्राम पंचायत के उप सरपंच राजेश कुमार ,धम्रेंद्र कुमावत ,सजन वर्मा ,मीरिसंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This