खबर - जयंत खांखरा
खेतडी।
कस्बे की राजकीय स्वामी विवेकानंद काॅलेज में बुधवार को कॉलेज कैंटीन को
प्रारंभ कराने हेतु प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौपा गया। छात्रनेता निरंजन
सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में नवनिर्मित कैंटीन जिसका इस साल टेंडर
नहीं हुआ और वह बंद हालत में पड़ी है। अगर कॉलेज मे कैंटीन आरंभ होती है तो
आम छात्र-छात्राएं जो दूरदराज के इलाकों से आती हैं उनको इसकी सुविधा
मिलेगी। तथा पढ़ाई के साथ-साथ अपने खानपान व नासता कालेज में ही कर सकते हैं
और उनको कहीं दूर नहीं भटकना पड़ेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest