खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरबीएसके कार्यक्रम के तहत भ्रमणशील इकाई कि ओर से दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।डा़ दिनेश ने बताया शिविर के दौरान भ्रमणशील इकाई द्वारा सरकारी स्कूलों ,मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले 89 चिन्हित बच्चो का किया गया। चल चिकित्सा दल के साथ जयपुर से आई टीम में शामिल डॉ निखिल ,डॉ पवित्रा कटेवा ने ब्लॉक सीएमओ कार्यालय के आरबीएसके टीम सदस्य डॉ प्रशांत शर्मा ,डॉ राजकुमार ,डॉ नीलम सोमरा ,डॉ प्रियंका श्योराण ,फार्मासिस्ट रामसिंह अनिल,डाॅ. दिनेश तून्दवाल भिर्र वाले ,एएनएम सोनम व सुमन ने शिविर के दौरान बच्चो का उपचार कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया।
बुहाना। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरबीएसके कार्यक्रम के तहत भ्रमणशील इकाई कि ओर से दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।डा़ दिनेश ने बताया शिविर के दौरान भ्रमणशील इकाई द्वारा सरकारी स्कूलों ,मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले 89 चिन्हित बच्चो का किया गया। चल चिकित्सा दल के साथ जयपुर से आई टीम में शामिल डॉ निखिल ,डॉ पवित्रा कटेवा ने ब्लॉक सीएमओ कार्यालय के आरबीएसके टीम सदस्य डॉ प्रशांत शर्मा ,डॉ राजकुमार ,डॉ नीलम सोमरा ,डॉ प्रियंका श्योराण ,फार्मासिस्ट रामसिंह अनिल,डाॅ. दिनेश तून्दवाल भिर्र वाले ,एएनएम सोनम व सुमन ने शिविर के दौरान बच्चो का उपचार कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया।
Categories:
Buhana
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest