खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। फरट
ग्राम पंचायत के बिजौली गाॅव मे रविवार को एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया। जिसमे 100 मीटर दौड़ में 10 वर्ष में अतुल ने प्रथम और
किन्नू ने दूसरा ,21 वर्ष में अमित ने प्रथम और कपिल ने द्वितीय ,दो सौ
मीटर दौड़ में प्रवेश ने प्रथम और अतुल ने द्वितीय ,चार सौ मीटर में सचिन ने
प्रथम और मनीष ने द्वितीय ,आठ सौ मीटर में अमित ने प्रथम और तरुण ने
द्वितीय ,1600 मीटर में पिंकू ने
प्रथम और कपिल ने द्वितीय ,लम्बी कूद में सचिन ने प्रथम और कपिल ने द्वितीय
,दबकण में आयु वर्ग 15 वर्ष में शेरसिंह ,रविकांत ,टोनी ,आयु वर्ग 20-21
वर्ष में सचिन ने प्रथम और अमित ने द्वितीय ,बालीबाल में बिजौली ने प्रथम
और अमरसिंह पूरा ने द्वितीय ,वृद्ध दौड़ में छगन सिंह ने प्रथम और चंदगीराम
ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य
अतिथि पिलानी विधानसभा के युवा नेता नगेंद्र हरिपुरा थे अध्यक्षता
राजकुमार अग्रवाल ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबेदार चन्दगीराम
,सुबे.सन्तलाल शर्मा, कप्तान लक्ष्मणसिह और सुबेदार छगन सिंह मौजूद थे।
प्रतियोगिता में विजयी रही खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सतपाल पहलवान ,रवि बन्ना ,शारीरिक शिक्षक विजय कुमार
,एडवोकेट रणधीर सिंह ,सतीश शेखावत ,सचिन रोलन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Sports
Surajgarh