खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -देशभर
में चाइनीज मांझे के खिलाफ चले अभियान और लगभग प्रत्येक शिक्षण संस्थानों
राजनीतिक दलों के चाइनीज मांझा के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रमों तथा
प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद तथा जागरुकता के बावजूद धड़ल्ले से
चाइनीज मांझा की बिक्री हुई जिसका खामियाजा एक पक्षी को भुगतना पड़ा।
जानकारी के अनुसार दोपहर 2:00 बजे करीब राजकीय अजीत अस्पताल के सामने स्टेट
हाईवे पर एक कबूतर तड़प रहा था अस्पताल कर्मी शीशराम गुर्जर तथा सुनील
कुमार ड्यूटी पर आ रहे थे उन्होंने कबूतर को देखा तो अस्पताल में लेकर आए
कबूतर के पंखों में चाइनीज मांझा उलझ रहा था जिसको निकालकर उसकी मरहम-पट्टी
की और कबूतर की जान बचाई।