खबर - विकास कनवा
मण्डावरा।ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से कस्बे को स्वच्छ बनाने को लेकर किए जा रहे वायदे खोखले साबित हो रहे हैं।कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ग्राम पंचायत की अनदेखी से विभिन्न मोहल्लों मेें सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। ऎसे में मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मण्डावरा के पुराने अटल सेवा केंद्र के बाहर शराब के खाली पव्वे व कचरे का ढेर लगा हुआ है। वही मंडावरा के मुख्य बस स्टैंड पर सड़क किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं जिससे वाहन चालको को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के अस्पताल समेत विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों व मोहल्ले के बाशिंदों को मजबूरन गंदगी हटानी पड़ रही है कस्बेवासियों ने बताया कि सफाई व्यवस्था का कार्य ग्राम पंचायत का है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।