शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

सूरजगढ़ नगरपालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक का अयोजन

खबर - पवन शर्मा
बाबा साहेब की मूर्ती व पार्क लगाने सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा 
सूरजगढ़। नगरपालिका सभागार में शुक्रवार को नगरपालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने की। शुक्रवार को एक एजेंडे को छोढ़कर अन्य सभी एजेंडो पर विपक्ष के पार्षदों ने विरोध जताया लेकिन सता पक्ष ने बहुमत के आधार पर सभी मुद्दों को पारित करवा लिया। हालाँकि सफाई व्यवस्था पर सता पक्ष और विपक्ष दोनों ने पालिका एसआई शिवनंदन शर्मा और जमादार रवि कुमार के कार्य को सराहना भी दी। अधिशाषी अधिकारी सुरेश वर्मा ने बैठक की शुरआत करते हुए बैठक में रखे जाने वाले एजेंडे अजमेर विधुत वितरण निगम को भूमि आवंटन करने ,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र को ओडीएफ करने ,नगरपालिका क्षेत्र की प्रमुख सडको और मार्गो के नामकरण करने ,गाड़िया लुहारों को पट्टा आवंटित करने ,मुख्य मंत्री जन संवाद कार्यक्रम के दौरान दिए गए प्रकरण बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटित किये जाने ,खेल मैदान ,नगरपालिका क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ती के लिए भूमि आवंटन करने ,फायर स्टेशन निर्माण के लिए भूमि अनुमोदन करने ,कनिष्ठ लिपिक श्रीपाल कोचर के त्याग पत्र के अनुमोदन ,गौ रक्षा टाइगर फोर्स को अस्थाई रूप से जमीन आवंटित किये जाने के मुद्दों को सदन में रखा। जिसमे एक मुद्दे को छोड़कर सभी मुद्दों पर विपक्षी पार्षदों ने एतराज जताया। बाबा साहेब डॉ. भीमराब अम्बेडकर की मुर्तीके लिए भूमि आवंटन करने के एजेंडे पर तो सता पक्ष और विपक्ष एक मत नजर आए लेकिन अन्य मुद्दों पर विपक्ष के पार्षद विरोध करते नजर आये। जिसके बाद बहुमत के आधार पर वोटिंग करवाते हुए सभी एजेंडो को पारित कर दिया गया। इस दौरान पार्षद राकेश नांदवाला ,पार्षद रुकमानंद सैनी ,संजय चौधरी, मंजुसैनी, कृष्णा कंवर,मंजु जांगिड, रूकमानंद सैनी, डॉ. जीएल मोर्य, राजेंद्र नायक ,मीना शर्मा ,अंजनी कटारिया ,पूर्व चेयरमैन एवं सहवृत सदस्य नरेश वर्मा, सहवृत सदस्य राजेंद्र शर्मा ,अनुज कानोडिया,राजेन्द्र सौंकरीया सहित अन्य पार्षद मौजूद थे। 

विकास को लेकर सता पक्ष और विपक्ष आमने सामने  
जहां एक ओर पालिका बैठक के संबंध में  जानकारी देते हुए पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा ने सता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका में विपक्ष के पार्षदों की सुनवाई नहीं होती है बैठक केवल ओपचारिक ही रहती है इनमे पहले से ही सब कुछ पहले से ही तय था। विकास कार्यो में भी भेदभाव बरता जा रहा है। विकास कार्यो को लेकर एजेन्डे रखे गये उनको भूमि आंवटन वार्ड 2 के चाणक्यपुरी मे देना चाहते है जबकि चाणक्यपुरी भूमि विवादो मे चल रही उक्त भूमि पर दो समाज के लोग अपना हक जताते आ रहे है। चाणक्यपुरी में भूमि आवंटित का हम विरोध करते रहे लेकिन सत्ता पक्ष ने निर्दलीयों के सहारे सभी एजेंडो को पारित करवा लिया। वही पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा की कांग्रेसी पार्षदों को विकास से कोई लेना देना नहीं है। कस्बे में नए 33 केवी पावर हाउस के लिए विधुत विभाग भूमि आवंटन के लिए पालिका के पास महीनो से चक्कर लगा रहा था। गांव के विकास और कस्बेवासियों की विधुत समस्या के निदान के लिए पालिका बोर्ड ने इसे बैठक का  एजेंडा बनाया लेकिन विकास की बात करने वाले कांग्रेस के पार्षद इसका भी विरोध करते रहे। वही सामाजिक संस्था जो बेसहारा गायो की सेवा के लिए तत्पर है उन्हें अस्थाई तौर भी भूमि आवंटित करना भी विपक्ष के पार्षदों को नागवारा गुजरा।

Share This