सोमवार, 1 जनवरी 2018

दो महीने से चल रहे देरवाला प्लांट मामले का हुआ पटाक्षेप,सौंपा नगर परिषद ने लिखित आश्वासन

खबर - अरुण मूंड
संघर्ष समिति को को सौंपा नगर परिषद ने लिखित आश्वासन
नहीं लगेगा बायो वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सहमति बनाने की होगी कोशिश
झुंझुनूं। देरवाला में बायो-सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का चल रहा विरोध करीब दो महीने बाद आखिरकार सोमवार को मामले का पटाक्षेप हो गया। साथ ही आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर दिए जा रहे धरने को भी उठा लिया। नए साल की पहली सुबह, सुलह की खिली हुई धूप लेकर आई। कलेक्ट्रेट पर चल रहे धरने के 22वें दिन सोमवार को एडीएम एमआर बागडिय़ा धरना स्थल पर पहुंचे और देरवाला पहाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा, सरपंच रेखादेवी, युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील, पूर्व उप सभापति बिमला बेनीवाल व अन्य सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने झुंझुनूं नगर परिषद द्वारा एक लिखित आश्वासन संघर्ष समिति को सौंपा। जिसमें नगर परिषद आयुक्त ने लिखा है कि बायो वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को या तो दूसरे जिले में या फिर अन्य स्थान पर लगाने के लिए स्थानीय निकाय विभाग को लिखा जाएगा। साथ ही सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर परिषद द्वारा गठित की गई कमेटी ग्राम पंचायत की ओर से अधिकृत प्रबुद्ध नागरिकगणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेगी। इसके बाद सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए बैठकें होगी और आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। लिखित में आश्वासन मिलने के बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा तथा सरपंच रेखादेवी ने धरना स्थगित किया। अध्यक्ष सुंडा तथा सरपंच रेखादेवी ने बताया कि इस लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया है। ना कि समाप्त किया गया। यदि प्रशासन या फिर नगर परिषद अपने लिखित आश्वासन से परे जाकर पंचायत की सहमति के बगैर कोई भी कार्य करेगा तो आंदोलन के लिए फिर से ग्रामीण सामने खड़े हुए मिलेंगे। इस मौके पर सुंडा व रेखादेवी ने सभी ग्रामीणों, संगठनों और मीडियाकर्मियों का आभार जताया। जिन्होंने दो माह तक आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। इस मौके पर मंगेज मीणा, महेश हर्षवाल, सुरेंद्र बेनीवाल, सुरेश बेनीवाल, रोशन बेनीवाल, रामनिवास, उप सरपंच सुधीर शर्मा, बलबीर, महेंद्र अवाना, बजरंग धाबाई, मालूसिंह नरूका, जगदीश सिहाग, नितेश रोजरिया, रामदेव मीणा, पितराम पूनियां, राधेश्याम स्वामी, बूंटीराम बेनीवाल, राजेंद्र बेनीवाल, प्रताप सिहाग, रामनाथ पूनियां, अनिल बेनीवाल व वीरेंद्र नरूका आदि मौजूद थे। 
एडीएम ने खिलाई मिठाई
लिखित में आश्वासन मिलने के बाद एडीएम एमआर बागडिय़ा ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा व सरपंच रेखादेवी समेत सभी ग्रामीणों का मुंह मीठा करवाया। वहीं सुंडा ने भी एडीएम को मिठाई खिलाई।

Share This