खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के बाबा शादीनाथ आश्रम पर बाबा शादी नाथ की
52 वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आश्रम के संत बबलूनाथ महाराज के शानिध्य में आयोजित हुए इन आयोजनों में
सोमवार को विशाल भजन शंध्या का आयोजन हुआ राजगढ़ और स्थानीय भजन गायको ने
भजनो की प्रस्तुतियां दी। मंगलवार को आश्रम परिसर में भंडारे का आयोजन हुआ
जिसमे कस्बे व आसपास के ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रो से आए श्रद्धालुओं और
दूर दराज से आए साधु संतो ने प्रसाद पाया। इस मौके पर राजगढ़ के संजय नाथ
महाराज ,जाखोद के पारशनाथ महाराज, राजेशनाथ महाराज सहित काफी संख्या में
साधु संत और श्रद्धालु मौजूद थे। कस्बे के वार्ड 12 में शाकंबरी माता मंदिर
में सोमवार शाकंबरी माता जन्मदिवस मनाया गया। मंदिर के पुजारी गौतम शर्मा
सानिध्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने जन्मदिवस के अवसर पर
केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। वही सिरसला गांव के आनंद प्रकाशानंद आश्रम
में नव वर्ष के उपलक्ष में सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम संत प्रकाशनंद
महाराज के सानिध्य में आयोजित हुए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion
Surajgarh