खबर - जयंत खांखरा
मरीजो से मिलकर ऑपरेशन थिएटर की गई जांच
मरीजों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
शिविर में हुए अर्श भंगदर के 75 आॅपरेशन
खेतङी -खेतडी
के राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे आयुर्वेदिक अर्श
भगंदर कैंप में उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने आयुर्वेदिक कैंप का
निरीक्षण किया। ऑपरेशन थिएटर की जांच कर मरीजों से मिलकर उन्हें नववर्ष की
शुभकामनाएं दी । वहीं नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह ने भी नव वर्ष
मरीजों के साथ ही मनाया 31 दिसंबर को रात्रि में मरीजों को दूध पिलाया
गया और इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें
आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर राज कंवर यादव जे एस पांडे डॉ बीएल यादव शिविर
प्रभारी मधुसूदन शर्मा सहायक प्रभारी डॉ घनश्याम शर्मा व अन्य स्टाफ
उपस्थित रहा। शिविर में 70 से भी ज्यादा ऑपरेशन अर्श भगंदर के आयुर्वेदिक
विभाग ने किए हैं। आयुर्वेद विभाग के अधिकारी डॉ कमलेश कुमार शर्मा ने
बताया कि कैंप में भामाशाह प्रशासन और शिक्षा विभाग का विशेष योगदान रहा है
काफी मरीज कैंप के माध्यम से लाभांवित हुए हैं क्षेत्र की जनता के लिए एक
अच्छा संकेत है कैंप के माध्यम से लोगों को आयुर्वेद विभाग की चिकित्सा
पद्धति के बारे में भी जानकारी मिली है
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest