स्वाति शर्मा
जयपुर - कलर्स टीवी के कार्यक्रम बिग बॉस 11 को अपना विनर मिल गया है। शिल्पा शिंदे के सिर पर विनर का ताज रखा गया। फिनाले में हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया,वही हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे। ट्रॉफी जितने पर शिल्पा शिंदे को को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं