जयपुर -आज
श्री कृष्णा फाउंडेशन ने राष्ट्रीय द्रष्टिबाधित संस्था(ब्लाइंड बच्चों की
एक मात्र संस्था)टिकैतराय कॉलोनी लखनऊ के साथ गणतंत्र दिवस बहोत ही धूम
धाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान कर के
किया गया। श्री कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने बच्चों के बीच अपनी बात रखते हुए देश की आज़ादी के
बारे में बच्चों को अवगत कराया। ब्लाइंड बच्चों ने अपनी कला से कई देश
भक्ति के गीत भी सुनाये और कई बच्चों ने संगीत के माध्यम से नृत्य भी किया। सोनी ने बच्चों को भोजन कराने के उपरांत सभी बच्चों को टिफिन बॉक्स,
पेंसिल बॉक्स, फल वितरित किया।कार्यक्रम में मुख्य
रूप से उपस्थित अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, सचिव मयंक मेहरोत्रा, महानगर
अध्यक्ष शिवम् सोनी, जिला उपाध्यक्ष अदनान मालिक, डॉ एस के सोनी, सुनीता
पाण्डे, शैफ खान, अब्दुल्लाह, बीना सोनी, यश वर्मा, पियूष वर्मा, मो सलमान,
राष्ट्रीय द्रष्टिबाधित संस्था की संरक्षक श्रीमती जाया गुप्ता समेत तमाम
लोग उपस्तिथ रहे।।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest