खबर - हर्ष स्वामी
पत्नी ने ही प्रेमी के संग मिलकर पति की करवाई हत्या
पहाड़ी पर मृतक नीरज को पत्नी के प्रेमी वीरेंद्र ने पहले पिलाई शराब
शराब पिलाने के बाद सेक्स पावर बढ़ाने की गोली बताकर खिला दी सल्फास की गोली
आरोपी वीरेंद्र व मृतक नीरज दोनों थे दोस्त
आरोपी मृतक की पत्नी से काफी समय से थे अवैध संबंध
मदनसर (बुहाना) के रहने वाले आरोपी
आरोपी वीरेंद्र हरियाणा में शराब के ठेके पर करता सेल्समेनी
तीजावाला जोहड की पहाड़ी में मिला था शव
सिंघाना।
रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला आया है जहां पर पत्नी ने ही अपने प्रेमी
के साथ मिलकर पति की 25 दिन पहले हत्या करवा दी। जानकारी के अनुसार 5
जनवरी सुबह सिंघाना पुलिस को सूचना मिली थी गुजरवास पंचायत के तीजावाला
जोहड़ के ऊपर पहाड़ी पर एक शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जाकर पुलिस को
कब्जे में लेकर खेतङी नगर की मोर्चरी में रखवा दिया था। लेकिन शव की
शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने हीं अंतिम संस्कार कर दिया था। 22 जनवरी को
जब परिजनों को सूचना मिली अज्ञात शव का अंतिम संस्कार किया गया है। थाने पर
आकर फोटो देखी तो पहचान की और मृतक निकला मदन सर का नीरज। जिसके पश्चात
परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने गहनता से छानबीन
की टीम बनाकर आरोपियों को मोबाइल ट्रेस करके पहले मदनसर के ही वीरेंद्र को
थाने में लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद मृतक नीरज की पत्नी पूजा से भी थाने
में लाकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। 4 जनवरी रात को वीरेंद्र ने
नीरज को सिंघाना के पास तीजावाले जोहड़ के ऊपर पहाड़ी पर बुलाया। दोनों
ने साथ बैठकर शराब पी इसके बाद जब नशा हो गया तो वीरेंद्र ने नीरज को सेक्स
पावर बढ़ाने की गोली बताकर तीन गोली सेल्फोस की खिला दी और लड़की लाने की
बात कही। जब उसको अचेत होने लगा तो और शराब व लड़की लाने की बात कहकर
पहाड़ी से नीचे आ गया। जब दोबारा जाकर देखा तो नीरज अचेत पङा हुआ था।
अचेतावस्था में देखकर वह अपने घर चला गया। घर से वह कनीना हरियाणा में शराब
ठेके पर सेल्समनी करने चला गया। मृतक नीरज को उसकी पत्नी पूजा व उसके
प्रेमी वीरेंद्र निवासी मदनसर बुहाना ने प्लानिंग के साथ उसको रास्ते से
हटाकर साथ-साथ रहने के लिए मर्डर कर दिया। दोनों के अवैध संबंध भी गांव से
ही थे वह दोनों रेवाड़ी में किसी फैक्ट्री में भी साथ काम किया था और मृतक
नीरज, आरोपी वीरेंद्र व पत्नी पूजा रेवाड़ी मे एक ही कमरे में रहते थे।
वहां पर उनके अवैध संबंध बन गए। जो चार महीने काम किया। उसके बाद घर आ गए।
घर आने के बाद भी अवैध संबंध बने रहे तब उन्होंने को रास्ते से हटाने के
लिए योजना के अनुसार तीजा वाले जोहड़ की पहाड़ी पर बुलाया और तीन सल्फास की
गोली खिलाकर उसकी हत्या कर दी। पूजा के छह माह की एक बच्ची भी है पुलिस ने
पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा व उसके प्रेमी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया
है व आगे पूछताछ की जा रही है।