खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
उपखंड मुख्यालय समेत अन्य ग्रामीण इलाको में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद
का जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया गया। क़स्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल
,पालीराम बृजलाल सीनियर स्कूल ,विकास पब्लिक स्कूल ,एसएसएम स्कूल ,महर्षि
दयानंद सीनियर स्कूल ,संस्कार पब्लिक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थाओ में
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
भावठडी गांव के सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निदेशक बिशन सिंह और
प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में हुए आयोजन में विधार्थियो ने रैली
निकाल ग्रामीणों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो व सिद्धांतो पर चलने का
निर्देश दिया।