रविवार, 14 जनवरी 2018

लो आगई खेतड़ी के लिए खुशियों की घडी ,बुधवार को मिलेगा तोहफ़ा

खबर - जयंत खांखरा
बुधवार से मिलेगा खेतड़ी वासियों को हिमालय का मीठा पानी
खेतड़ी-955 करोड रुपए की कुंभाराम नहर परियोजना का जल बुधवार से खेतड़ी वासियों को मिलने वाला है उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने जानकारी दी कि सप्ताह भर पहले खेतड़ी में कुंभाराम नहर परियोजना का मीठा पानी आ चुका था लेकिन सप्ताह भर से पानी की टेस्टिंग की जा रही थी पाइप लाइनों की साफ-सफाई की जा रही थी तथा टंकियों की भी साफ-सफाई की जा रही थी  अब बुधवार से खेतड़ी और गोठड़ा के सैकड़ों गांव में हिमालय के मीठे पानी की सप्लाई की जाएगी फिलहाल 1 दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जाएगी लगभग दो-तीन महीनों बाद रोजाना नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी। गौरतलब है कि खेतड़ी वासियों को काफी लंबे समय से पेयजल समस्या के कारण जूझना पड़ रहा था कस्बे में 10 से 15 दिनों में पानी की सप्लाई होती थी जलदाय विभाग द्वारा गर्मियों में पानी के टैंकरों से भी सप्लाई की जाती थी लेकिन फिर भी कस्बे वासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता था कई बार ग्रामीणों ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन भी किया। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में पेयजल संकट बहुत ही ज्यादा था और कुंभाराम नहर परियोजना का काम भी धीमी गति से चल रहा था उपखंड अधिकारी का यह सराहनीय प्रयास है जिसके कारण कार्य में तेजी आई और अब जल्द ही क्षेत्र में हिमालय के मीठा पानी की सप्लाई होगी और लोगों को पेयजल संकट से छुटकारा मिलेगा।

Share This