खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना। बुहाना कस्बे में बाबा उमदसिंह कोचिंग सेंटर में छात्र रविन्द्र कुमार पुत्र सत्यपाल का नेवी में चयन होने पर कोचिंग सेंटर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोचिंग सरक्षंक बहादुरमल शर्मा थे। शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी युग युवाओं को समय प्रबंधन पर ध्यान देने की जरुरत है। गांवो के बच्चंे चुनौतियों को स्वीकार कर लेते है तथा उनमें सक्षम होते है केवल उन्हें गाईडेंस की जरुरत होती है। कार्यक्रम में मंचसंचालन जयप्रकाश सैन ने किया। इस अवसर पर अध्यापक सुरेश कुमार ,पवन कुमार, अमीत शर्मा, दिनेश कुमार,आदि समस्त स्टाफ मौजूद थे।
बुहाना। बुहाना कस्बे में बाबा उमदसिंह कोचिंग सेंटर में छात्र रविन्द्र कुमार पुत्र सत्यपाल का नेवी में चयन होने पर कोचिंग सेंटर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोचिंग सरक्षंक बहादुरमल शर्मा थे। शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी युग युवाओं को समय प्रबंधन पर ध्यान देने की जरुरत है। गांवो के बच्चंे चुनौतियों को स्वीकार कर लेते है तथा उनमें सक्षम होते है केवल उन्हें गाईडेंस की जरुरत होती है। कार्यक्रम में मंचसंचालन जयप्रकाश सैन ने किया। इस अवसर पर अध्यापक सुरेश कुमार ,पवन कुमार, अमीत शर्मा, दिनेश कुमार,आदि समस्त स्टाफ मौजूद थे।