Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी में आवारा सांडों का आतंक

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे की मुख्य सड़कों पर आवारा सांडों की बढ़ती संख्या और आतंक शहरवासियों के लिए खतरा बनता जा रहा है. करीब एक दर्जन से अधिक आवारा सांड राहगीर और दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। किसान धर्म कांटे के पास आवारा सांड आपस में भीड़ गये। दुपहिया वाहन चालक आवारा सांडों के आतंक को देख कर गिर गए। बहीं  दुकानदार ने आवारा सांडों पर पानी डालकर शांत किया।इन आवारा पशुओं को मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी, चुंगी नः तीन रोड, किसान धर्म कांटा , घुमचक्कर ,और जगह-जगह सड़क के किनारे या सड़क के बीचोंबीच देखा जा सकता है, ऐसे में ये आवारा पशु आए दिन दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं। उदयपुरवाटी पुलिस थाने में सीएलजी की मीटिंग में भी गांव के समाजसेवी लोगों ने आवारा सांडों की  मीटिंग में मुद्दा उठा चुके हैं। उसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।सांडों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. इनकी लड़ाई में रोजाना दो से तीन लोग घायल हो रहे हैं. साथ ही दुपहिया वाहनों को भी ये आवारा पशु क्षतिग्रस्त कर रहे हैं.नगरपालिका प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी हो रही अनदेखी पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि नगरपालिका प्रशासन जान-बूझकर इस समस्या पर आंखें बंद किए बैठा है.