सोमवार, 1 जनवरी 2018

विधायक कोटे से लगी बोरिंग में हुआ गड़बड़झाला, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के गोरीर ग्राम के वार्ड नंबर 2 में विधायक कोटे से 5 लाख तीस रुपए की बोरिंग स्वीकृत हुई जिस पर करीब 1 महीने पहले बोरिंग की गई। और 2 दिन पहले बोरिंग में मोटर लगाने के लिए कर्मचारी आए तो एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया नियम अनुसार बोरिंग 8 इंची का स्वीकृत हुआ था लेकिन ठेकेदार द्वारा 6 इंची का बोर कर दिया गया जिसमें मोटर नहीं लगी और मशीन बुलाकर दोबारा उसको सही करने की कवायद की गई लेकिन रविवार दोपहर को जब गोरीर ग्राम में बोरिंग मशीन पहुंची तो प्रताप सिंह मान ,खेमचंद ,सरदार सिंह ,अमर सिंह, धर्मेंद्र मान ,रणवीर सिंह ,तथा दर्जनों ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ बोरिंग में गड़बड़ी करने के बात पर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने करीब 24 घंटे तक प्रदर्शन किया मामले की गंभीरता को समझते हुए सोमवार को सहायक अभियंता ओमप्रकाश चाहर मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ गड़बड़ी की बात बताई तो सहायक अभियंता ओमप्रकाश चाहर ने दोबारा से 8 इंची बोरिंग करने पर ग्रामीणों को समझाइश कर मामले को शांत किया।

Share This