गुरुवार, 4 जनवरी 2018

डूंडलोद में रैली व होली जलाकर किया चाइनीज मांझे का बहिष्कार

खबर - प्रेम रतन
डूंडलोद -राजसमाचार की मुहीम रंग लेन लगी है आज डूंडलोद में
स्थानिय श्री श्याम विद्या निकेतन उच्च मा. विद्यालय के छात्रों ने अपने अध्यापकों एवं गाॅव के प्रबुद्व जनों की उपस्थिति में चाइनीज मांझें का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। छात्रों ने इस उद्वेष्य से श्याम विद्या निकेतन से रैली निकाली जो गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई डूण्डलोद गढ़ के पास पहुची। रैली में छात्रों ने चाइनीज उत्पाद के बहिष्कार का संदेष देने वाले बैनर भी ले रखें थे। गढ़ के सामने आयोजित सभा में डाॅ. केडी यादव , समाजसेवी गिरधारी लाल इन्दोरिया ,संरपच राधेश्याम  सैनी,मुकेश  पारीक, सुमेर सिंह एवं सुभाष चन्द्र भूत ने चाइनीज उत्पाद से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों से चाइनीज मांझें सहित हर तहर का चाइनीज उत्पाद का बहिष्कार करने का आहावन् किया। गढ़ के सामने छात्रों ने गाॅव के प्रबुधजनों की उपस्थिति में विरोध स्वरूप् चाइनीज मांझें की होली जलाकर इस अवसर पर सचिन शर्मा,सत्येन्द्र बुगालिया,श्रीकांत यादव,सचिन इन्दोरिया,मनीष  कुमावत,नरेश  टेलर,मनीष पारीक, उमाशंकर  शर्मा,रामरतन महरिया,धर्मपाल सैनी ,राजसिंह पूनियां,रामनाथ महरिया,अक्षय पराशर  व मुकेश  कुमार सहित बड़ी संख्या में गाॅव के प्रबुधजन उपस्थित थे।

Share This