खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -पद्मावत फिल्म
रिलीज होने के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने बड़ाऊ में फिल्म निर्माता का पुतला
जलाया। फतेहसिंह बड़ाऊ के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने दुकाने बंद कर विरोध
जताते हुए लीला भंसाली के खिलाफ नारे बाजी कर पुतला जलाया। फतेहसिंह ने कहा कि पद्मावत
फिल्म को किसी भी पिक्चर हॉल में नही चलने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए हमे कुछ भी
करना पड़े। इस मौके पर आनंदसिंह मीणा, राजु कुमावत, विष्णु अग्रवाल, आनंदसिंह,
बालकिशन अग्रवाल, प्रदीपसिंह, बिजयसिंह, गजेंद्रसिंह, प्रदीपसिंह, संजय कुमावत,
दलीपसिंह सहित कई ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri Nagar
Latest