खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
कस्बे के ब्राह्मण सभा भवन में गुरुवार शाम को गौड़ ब्राह्मण सभा के
जिलाध्यक्ष संत कुमार पुरोहित के आकस्मिक निधन के बाद श्रद्धांजली सभा का
आयोजन किया गया। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष हीरालाल जोशी
के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजली सभा में ब्राह्मण समाज के लोगो ने उनके
निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। इस
दौरान हीरालाल जोशी ने पुरोहित के निधन को समाज के लिए अपूर्व क्षति बताया।
जोशी ने कहा की संतकुमार काफी मिलनसार व्यक्ति थे,वे ना केवल ब्राह्मण
समाज बल्कि हर समाज के लोगो के सहयोग के लिए हमेशा से ही तत्पर रहे है। इस
मौके परपार्षद राकेश नांदवाला ,विष्णु शर्मा ,विनोद शर्मा ,संतकुमार शर्मा
,गोपाल बिजनेवाला ,भागीरथ प्रसाद शर्मा ,ओमप्रकाश कौशिक ,मनोज चौमाल
,सत्यनारायण शर्मा ,रामस्वरूप काकोड़िया सहित अन्य लोग मौजूद थे।