Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़वासी में हुआ चोरी का प्रयास ,जाग होने से भाग गए चोर

नवलगढ़ - कस्बे की  ग्राम पंचायत बड़वासी में रात्रि को कुछ चोरों ने एक मकान में चोरी करने की कोशिश की।  ये मकान सुरेंद्र इन्दोरिया का है जो सूरत रहते है यहाँ उनकी माताजी व् पूरा परिवार रहता है. रात्रि को करीब एक बजे कुछ चोरों ने मकान का भीतरी दरवाजा तोड़ने कर अंदर घुसने की कोशिश की। लेकिन तोड़ने की आवाज से घर के सदस्यों की नींद खुल गयी। जैसे ही परिवार के लोग बाहर आये तो चोर भाग गए  जाते जाते गैस की भट्टी उठा ले गए जो बरामदे में राखी थी।  इसकी सुचना नवलगढ़ पुलिस थाने में दी गयी तो मोके पर ए एस आई ललिता पहुंची और पैवर वालों से बात की और मौका देखा और रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन परिवार वाले इस घटना से स्तबध है। सुरेंद्र इन्दोरिया ने सूरत से राजसमाचार को फ़ोन बताया की ये दुखद है।  और इन चोरों का पता लगना चाहिए। ऐसी उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है।