रविवार, 21 जनवरी 2018

चोरों ने दिया बडी चोरी को अंजाम

खबर - मनोज मिश्रा
सात लाख के गहने और तीस हजार पर किया हाथ साफ
बिसाऊः-.
..बिसाऊ के निकटवर्ती ग्राम निराधनू मे सुभकरण पुत्र भगवानाराम जाट के घर मे शनिवार  को मध्य रात्री को चोरो ने कमरे का ताला तोड कर बक्सों  मे रखा सोने चांदी के लग भग सात लाख रूपये के गहने और तीस हजार रूपये ले उडे। जेबरात मे टेवटो,चैन,अंगुठी,गलपटीया,कान का बाला, सुभकरण ने बताया कि उपर वाले कमरे मे बहु सो रही थी और बैठक मे शुभकरण  और उनकी पत्नि सो रहे थे। सुभकरण ने बताया कि मामला करीब रात्री को 2 से 3 बजे के आस पास यह मामला हुआ है। सुबह पास के लोग उठे तो घर के पिछवाडे पेटी खुली हुई पडी हुई थी सामान सारा बिफरा हुआ था तब घर वाले जगे तो देखातो कमरे का ताला टूटा हुआ था और बडे बक्कसे खुले हुए थे सामान बिखरा हुआथा। इस बारदात को गााव वाले सुने तो सब लोग इक्ठे हुए और चोरो के पैरो के निषान देखे उसके बाद बिसाऊ थाने मे सुचना दी गई तो तुरन्त ए.एस.आई.स्नेहिराम मय जाब्ता मौके पर पहुॅच कर मौका देखा और तुरन्त झुझुनूं के ग्रामीण सी.ओ.आहद खान को सुचना दी और झुझुनूं से रधुवीर सिंह अपनी टीम के साथ निराधनू पहुॅच कर चारो के पैरो के निषान उठाये। सी.ओ.आहद खान मौके पर पहुॅच कर घर वालो से जानकारी चाही और कार्यवाही मे लग गये।
                          

Share This