Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चूरू की टीना शर्मा को पीएच.डी. उपाधि

खबर - जितेश सोनी
चूरू। चूरू की टीना शर्मा को अंग्रेजी साहित्य में उनकी थीसिस पर राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। टीना को उनके शोध 'क्रॉस कल्चरल एनकाउंटर्स इन द सेलेक्टेड वर्क्स आॅफ झुंपा लाहिड़ी एंड मैक्सिन हांग किंग्स्टन' पर यह उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत डॉ अखिलेश गुप्ता के निर्देशन में पूरा किया है। प्रतिभा नगर निवासी जगदीश प्रसाद चोटिया की पुत्रवधू टीना के पति पंकज चोटिया रेलवे में लोको पायलट हैं।