Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ढोल नगाडे बजाकर मतदाताओं को जगाने की कोशिश

खबर - जयंत खांखरा /नरेंद्र खांखरा
भाजयुमो ने लगाया मतदाता पंजीकरण शिविर
खेतड़ी। भाजपा युवा मोर्चा खेतड़ी शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में ढोल व नगाडे बजाकर मतदाताओं को जगाने की कोशिश की गई और मतदाता सुची में नाम जुडवाने का आग्रह किया गया। भाजयुमो ने गुरूवार को वार्ड नंबर आठ में नव मतदाता पंजीकरण अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खेतड़ी शहर मंडल अध्यक्ष गजेंद्र जलंद्रा, रवि मिश्रा, चंद्रशेखर, बबलू शर्मा, बंटी सैन, अभिषेक, प्रेम शाह, विकास सेन ,गौरव दाधीच , बबलू पंजाबी, योगेश, डालचंद सिंधी, राहुल मिश्रा, किरोड़ीमल, रोहित सैन आदि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मतदाता पंजीकरण किया।