Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कचरे से भरी गाड़ियों का मुंह मोड़ दो तब सफलता मिलेगी ....प्रेम प्रकाश

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे के निकटवर्ती गांव बागोरा में कचरा निस्तारण के लिए बागोरा में आवंटित जमीन में पिछले काफी महीनों से बागोरा मे उदयपुरवाटी का कचरा डाला जा रहा था जिसका विरोध पिछले 5 दिन से बागोरा गाँव में बरकरार है। बागोरा गाँव में आज पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा धरने पर बैठे लोगों से मिलने आए राज नेता प्रेम प्रकाश सैनी सीकर ने कहा है। अब कचरे का निस्तारण नहीं हो रहा तो कचरे से भरी गाड़ियों का मुंह मोड़ दो इसी दौरान सुबह दस बजे से धरने पर बैठे लोगों ने उदयपुरवाटी कस्बे के कचरे से भरकर आई ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक दिया। शीतला बागोऱा रोड पर कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की बागोरा में लम्बी लाइन लग गई।
जिसके बाद नगर पालिका चैरमैन प्रतिनिधि भोमाराम सैनी मौके पर पहुंचे। धरने पर बैठे लोगों से समझा इसकी धरने पर बैठे लोगों ने कहा हम किसी भी सूरत में यहां अब कचरा नहीं डालने देंगे हमने काफी बर्दाश्त कर लिया। धरने पर बैठे लोग नेकीराम कीर, सीताराम वर्मा ,मूलचंद नायक, गिरधारी लाल ,जगदीश कीर, रणबीर वर्मा,जगदीश वर्मा, समाजसेवी नेता प्रेम प्रकाश सैनी ,मोतीलाल सैनी, नगरपालिका प्रतिपक्ष पार्षद श्याम लाल सैनी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष मीनू सैनी, केसर देव सैनी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के भाई अजय सिंह गुढा़, शिवा भाई खटाणा, बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश गुर्जर सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे।

*बागोरा धरने पर 4 घंटा रुकें  चेयरमैन प्रतिनिधि*

उदयपुरवाटी चेयरमैन ससुर भोमाराम सैनी को बागोरा में चल रहे धरना प्रदर्शन में 4 घंटे तक धरना स्थल पर धरने पर बैठे लोगों ने खरी खोटी सुनाई।

*कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भेजा वापस*

बागोरा गाँव में कचरे के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन पर कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों को रोक दिया गया। 5 घंटे बाद वापस कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों को उदयपुरवाटी की ओर मोड़ दिया

*बागोरा में धरना स्थल पर बैठे लोगों से मिलने आए दिन भर राज नेता*

बागोरा में कचरे के विरोध में चार दिन से बागौरा गांव के लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन बागोरा में धरने पर बैठे लोगों से मिले क्षेत्र के राज नेता, प्रेम प्रकाश सैनी सीकर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष मीनू सैनी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के भाई अजय सिंह गुढ़ा बागोरा में धरने पर बैठे लोगों को अपना समर्थन दिया।