खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
थाना इलाके के रघुनाथपुरा गांव के बस स्टैंड के पास सोमवार शाम को एक
गाड़ियों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमे दो जने घायल हो गए। जानकारी के
अनुसार हरियाणा के बाढड़ा गांव निवासी सुबेसिंह और सरदाराम आल्टो कार में
सवार होकर चिड़ावा से अपने गांव की ओर जा रहे थे इसी दौरान रघुनाथपुरा
स्टैंड के पास सामने से आती जायलो गाडी से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई जिसमे
वे दोनों घायल हो गए। हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक
जांगिड़ व अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकालकर
इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।