Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाटीवाड़ सरपंच के नेतृत्व में गुढा़गौड़जी पुलिस थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर ग्रामीण

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -कस्बे के निकटवर्ती गांव गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना क्षेत्र के भाटीवाड़ गाँव में 10 दिन पहले सांड पर धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया।भाटीवाड़ सरपंच ने गुढा़गौड़जी पुलिस थाने में 10 दिन पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर बुधवार को सरपंच के नेतृत्व में गौ रक्षा सेवा दल के जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी सहित अनेक संगठन के जिलाध्यक्ष गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने के बाहर कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। भाटीवाड़ महावीर महला सरपंच के नेतृत्व में दिए गए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे लोगों ने गुढागौड़जी shoअशोक चौधरी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा है मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही जब तक सांड पर  धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं करोगे तब तक हमारा धरना प्रदर्शन पुलिस थाने के बाहर जारी रहेगा। शुक्रवार को गुढ़ागौड़जी कस्बा बंद करने का आसान किया है। जिसमें संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की बताते हुए का है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा अब बक्सा नहीं जाएगा। इस अवसर पर गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी,भाटीवाड़ सरपंच महावीर महला, भोजराज गुढ़ा, सुरेंद्र महला, ब्रह्मदत्त मीणा,आत्मा लाल, बुद्धि प्रकाश स्वामी ,निरमल सिंह पौंख,राजेंद्र स्वामी ,मंगल चंद,  लालचंद ,राजेंद्र ,श्रीराम ,रोहिताश,हरि सिंह ,सीताराम ,प्रकाश महला, राकेश कुमार, दीनदयाल योगी, मुकेश, सौरभ, विकास महला, राजेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे