कोटपूतली - गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोटपूतली में यूथ फाॅर चेंज संगठन के संयोजन में युवाओ ने ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली । यह यात्रा राजकीय एलबीएस महाविद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुई राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहॅंुची। बड़ी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लिये बाईक पर सवार होकर इस यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा का आलम यह था कि यात्रा का अगला भाग नगरपालिका तिराहे पर था तो वही अंतिम भाग राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में था। गणतंत्र दिवस को कोटपूतली शहर के प्रमुख मार्ग भारत माता की जय व वंदे मातरम् की जयघोष से गूॅंज उठे। इस यात्रा में बड़ी संख्या में कोटपूतली ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी सम्मिलित हुए। इस तिरंगा यात्रा के संयोजक मनोज नारायण शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में सेवा निवृत कर्नल रामचन्द्र सिंह चैहान, भाजपा नेता मुकेष गोयल व नगरपालिका चैयरमैन महेन्द्र सैनी ने झण्डा दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। शहर के प्रबुद्ध लोगों ने यात्रा के मार्ग में जगह जगह पर पुष्प वृष्टि कर यात्रा का स्वागत किया। राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहॅुचने पर साहिल जेजे राॅक बैंड जयपुर के कलाकारो ने देषभक्तिमय प्रस्तुति देकर युवाओं के जोष को दुगना कर दिया। यहाॅं आयोजित सभा में भाजपा नेता मुकेष गोयल ने कहा कि कोटपूतली को सषक्त व समर्थ बनाने व युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने की आवष्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा कार्यों से प्रेरणा लेकर युवाओं को प्रतिदिन न्यूनतम एक घंटा समाज सेवा व रचनात्मक कार्यों के लिए देने का आह्वान किया। यूथ फाॅर चेंज से जुडे़ युवाओं की मांग पर नगरपालिका चैयरमैन महेन्द्र सैनी ने अपने उद्बोदन में नगरपालिका पार्क में 100 फिट से अधिक ऊॅंचाई का तिरंगा लगाने की घोषणा की। सेवा निवृत कर्नल रामचन्द्र सिंह चैहान ने युवाओं को जोष के साथ धैर्यषील व अनुषासित रहने का आह्वान किया। इससे पूर्व यहां सरदार सीनियर सैकेडरी स्कूल में 69 वां गणतंत्र दिवस धुम-धाम से मनाया गया जिसमें एस. ड़ी. एम. सुरेष चैधरी ने ध्वजा रोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक राजेन्द्र सिंह यादव, पालिका अध्यक्ष महेन्द्र सैनी, पुलिस उपाधिक्षक महमुद खान विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास, पालिका अधिषासी अधिकारी राघव सिंह मीणा, थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप, पीएमओ डाॅ. आर.आर यादव, बीईईओ बृजभुषण कोषिक, डाॅ. विजय नागपाल सहित अन्य लोग मौजुद थे।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel