Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आम आदमी को बताया पार्टी की नींव- सुरेंद्र अहलावत

खबर -सुरेंद्र डैला
बुहाना।
भाजपा मंडल की बैठक व नववर्ष समारोह रविवार को बुहाना पचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व शिक्षाविद सुरेंद्र अहलावत थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कप्तान रोतान सिह ने की। बुहाना मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अहलावत ने कहा चुनाव में ज्यादा समय नहीं रहा है अभी से बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत बनाएं। पार्टी की नींव में मुख्य बात बूथ लेवल की सक्रियता ही कार्य करती है अगर बूथ लेवल पर पार्टी मजबूत बनती है तो भाजपा मजबूत बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोनों ही विकास के पर्याय हैं भाजपा के कार्यकाल में देश में राज्य में विकास की गंगा बही है हर तरफ कार्यकर्ता व जनता खुश है चुनाव में पूरे दमखम के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है पार्टी मुझे विधानसभा का प्रत्याशी बनाती है तो मैं क्षेत्र की समस्याओं को हल करूंगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश जैदिया समेत सभी मंडल कार्यकर्ताओं की तरफ से सुरेंद्र अहलावत को भावी उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया गया।मंच का संचालन राजेश रागेय ने किया