शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

देरवाला आंदोलन से प्रभावित हुए अन्ना हजारे

खबर - अरुण मूंड
कहा-बिना संघर्ष न्याय मिलना है मुश्किल
सुंडा-रेखा के नेतृत्व में अन्ना से मिले ग्रामीण
झुंझुनू।
अन्ना हजारे की शहीद स्मारक में हुई सभा में देरवाला से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। देरवाला पहाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा तथा सरपंच रेखादेवी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर अन्ना का स्वागत किया गया। इसके बाद सभा में अन्ना के आंदोलन को समर्थन किया गया। इसके बाद ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस में भी अन्ना से मिला। जिसमें उन्हें देरवाला में भूमि अधिग्रहण के आंदोलन के बारे में पूरी जानकारी दी। अन्ना ने देरवाला के ग्रामीणों के आंदोलन की प्रशंसा की और कहा कि पूरे देश में ऐसे हालात है कि बिना संघर्ष के हक मिलना मुश्किल है। उन्होंने साथ ही कहा कि बिना ग्राम पंचायत की स्वीकृति के कोई भी बॉडी जमीन अधिग्रहण नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि वे इस आंदोलन में साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में चि_ी लिखेंगे। इस मौके पर मंगेज मीणा, सुरेश बेनीवाल, बलबीर, राजेेंद्र आदि मौजूद थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। जिन्होंने अन्ना तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है। जैसे जोशीले नारे लगाए।

Share This