सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समोराह में थिरके नन्हें कदम

मोहम्मद आरिफ चंदेल
बोर्ड टॉपर अनिता राठौड़ को दिया 11 हजार का चैक
इस्लामपुर. आदर्श पब्लिक मावि रतनशहर में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद झाझडिय़ा अध्यक्षता मलसिंह महाराज महंत कुआं धाम ने की व विशिष्ट अतिथि संजय महला, नेमीचंद जानू, आमीन मनियार व सौभाग शर्मा थे। कार्यक्रम में आएएस महला ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे की बात कही। झाझडिय़ा ने विद्यार्थियों को स्कूल की टॉपर प्रतिभाओं से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। समारोह में बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की कुल 20 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2017 में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में टॉप रहने वाली छात्रा अनिता राठौड़ को 11 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें-मुन्नों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। संस्था निदेशक महेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर मातुराम जांगिड़, सरिता सैनी, विजय मील, मोहनलाल जांगिड़, राकेश मटाणा, जयपाल मील, शरीफ बैग, जगदेव पूनिया व दीपक वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share This