शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को

खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ईकाई गोठड़ा का तीन फरवरी शनिवार को वार्षिक अधिवेशन समारोह मनाया जाएगा। सचिव श्यामसिंह चैहान ने बताया कि समारोह केटीएसएस कार्यालय में शनिवार शाम चार बजे मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीएस परमार होगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी एवं बनवारी लाल फागणा होगें।

Share This