शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

भामाशाह ने स्कूल में इंवेटर बैटरी भेट की

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी नगर -नालपुर की राजकीय आदर्श उमावि में शनिवार को भामाशाह ने इंवेटर व बैटरी भेंट की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरूषोतम अग्रवाल थे जबकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामजीलाल जैवरियां ने की। भामाशाह पुरूषोतम अग्रवाल ने बताया कि हरिसिंह काजला ने उन्हें प्रेरित किया था जिसके चलते आज वह स्कूल कोे इंवटेर बैटरी भेंट की। इस मौके पर सहीराम बबेरवाल, राकेश कुमार, राजेश कुमार, मोनिका, सोनम, पवन जांगिड़, रामौतार, रोहिताश्व सैनी, जितेंद्र कुमार, संतोष, धर्मवीर, उम्मेद सहित स्कूल स्टॉफ एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Share This