सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

रक्तदान है बड़ा दान :- थानाधिकारी कमलेश चौधरी

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । रक्तदान महादान है ,या दूसरे शब्दों में कहे तो यह जीवन दान है उक्त कथन थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने सहारा फ्रेंचाइजी के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में पुराने बस स्टैंड पर रविवार को गोपाल कृष्ण सेवा समिति जयपुर और सहारा इण्डिया परिवार सूरजगढ़ कि ओर से आयोजित किये रक्तदान शिविर के उद्धघाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहे। शिविर का शुभारंभ करते हुए थानाधिकारी   कमलेश चौधरी ने युवाओ से कहा कि आपके द्वारा किये गए रक्तदान से किसी घर के चिराग का जीवन बचता है जो उस पुरे परिवार के लिए जीवनदान होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहारा इंडिया के फ्रेंचाइजी इंचार्ज राजेश कुमार दमड़िया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सहारा इंडिया के रीजनल मैनेजर जगदीश चौहान ,सेकटर मैनेजर राजीव शर्मा और अशोक शर्मा मौजूद थे। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जलन के साथ किया। सहारा इंडिया कार्यालय से जुड़े सदस्यों और सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति के बाबूलाल डिडवानिया ,सतीश जांगिड़ के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर के दौरान सीकर के मित्तल हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने 90 यूनिट रक्त की संग्रहित की। शिविर के दौरान आयोजकों कि ओर से रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रशंसी पत्र  देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इशाक मोहम्मद ,संजय शर्मा ,कृष्ण सैनी ,संतोष कुमावत ,सुरेंद्र सैनी ,अनिल सैनी,हरीश शर्मा ,परमेश्वर सैनी ,अनिल डिडवानिया ,अर्जुन सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This