खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -मोहनवाड़ी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व सरपंच बृजेंद्र सिंह के मुख्यातिथ्य में स्वेटर वितरण समारोह हुआ। प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बद्री सिंह, श्रवण कुमार शर्मा, कान सिंह, बाघ सिंह, चंद्र सिंह, ातनलसल शर्मा, कालूराम शर्मा थे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा भामाशाह श्रवण कुमार शर्मा के सौजन्य से सभी बच्चों को स्वेटर वितरण की गई। इस मौके पर खेलकूद में विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह श्रवण कुमार शर्मा ने विद्यालय में डिस्पेंसर मशीन भेंट रने की भी घोषणा की। प्रधानाचार्य मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
खिरोड़ -मोहनवाड़ी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व सरपंच बृजेंद्र सिंह के मुख्यातिथ्य में स्वेटर वितरण समारोह हुआ। प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बद्री सिंह, श्रवण कुमार शर्मा, कान सिंह, बाघ सिंह, चंद्र सिंह, ातनलसल शर्मा, कालूराम शर्मा थे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा भामाशाह श्रवण कुमार शर्मा के सौजन्य से सभी बच्चों को स्वेटर वितरण की गई। इस मौके पर खेलकूद में विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह श्रवण कुमार शर्मा ने विद्यालय में डिस्पेंसर मशीन भेंट रने की भी घोषणा की। प्रधानाचार्य मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh
Social